भाजपायों नें की बैठक, PM के 9 साल के कार्यक्रमों की कराई गिनती

चाईबासा : बासा टोंटो चाईबासा में स्थित भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के जिला कार्यालय में भाजपा सदर मंडल कि एक विशेष बैठक सदर मंडल अध्यक्ष जयकिशन बिरुली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के प्रभारी एवं सरायकेला खरसावां के संगठन प्रभारी आदरणीय जे बी तुबिद मुख्य रूप से रहे उपस्थित। बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कार्यकाल के 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगातार एक महीने तक प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए यशस्वी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर सौंपी गई जिम्मेवारी , ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए उस पर बूथ अध्यक्षों के साथ हुई चर्चा और बनाई रणनीति एवं हर क्षेत्र में विफल वर्तमान झारखंड सरकार की विफलताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जनमानस को बताने को लेकर किया गया विचार विमर्श साथ ही साथ ग्रामीणों को यह भी बताने का निर्णय लिया गया कि कौन सी योजना केंद्र सरकार के द्वारा संचालित हो रही है और उन्हें लाभ मिल रहा है। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह भी बताना है कि यह वर्तमान झारखंड सरकार किस तरह से ईचा डैम पर बड़ी-बड़ी बातें करके झूठ बोलकर सभी को ठगा है। बैठक में संगठन के आगामी 1 महीने के कार्यक्रम को लेकर पंचायत के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष जय किशन बिरुली जी के द्वारा किया गया।मंच संचालन सदर मंडल महामंत्री लेबेया देवगम के द्वारा की गई।बैठक में उपस्थित रहे. जे बी तुबिद, मनोज लेयांगी, सदर मंडल अध्यक्ष जय किशन बिरुली , सदर मंडल के महामंत्री लेबेया देवगम एवं कुंज बिहारी खंडयत ,मंत्री सन्नी जारिका, कोषाध्यक्ष सिदिऊ तियु, राजकुमार देवगम, मधुसूदन गौड़, सुनील सुमबरई, पांडु बानरा,बबलू दास, प्रतीक गोप, नीलांबर दास,नारायण देवगम, शेखर कालुनडिया,अर्जुन देवगम, हरिश पुर्ति, गारदी सुंडी, वीरेंद्र देवगन,सुदर्शन पूर्ति ,सच्चिदानंद सुंडी, कालीचरण पान, सावन तियू, कोलाय देवगम, धनीराम बारी,अर्जुन वोयपाई, सोमा पूर्ति, ब्राजील सुंडी,निलेश देवगन, तरुण संवैया एवं जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह।

 

ये भी देखें : उच्च स्तरीय जांच की मांग पर विभागीय अभियंता ने शुरू की जांच