High Court के चीफ जस्टिस सहित कई न्यायाधीशों ने किया रक्तदान

रांची : झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया।ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र समेत हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों ने की। इस मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंदा सेन और जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय समेत महाधिवक्ता राजीव रंजन, डीआईजी अनूप बिरथरे सहित अन्य अधिवक्ताओं, हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने झंडा दिवस पर बलिदानियों को किया नमन

रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, हाई कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे। ब्लड डोनेशन कैंप में जमा किया जाने वाले रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को दिया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप के उद्घाटन के मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इसीलिए सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवित रहते किया गया रक्तदान काफी महत्वपूर्ण होता है।