15 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध हालत में कुएं से बरामद

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठाढ़ीयारा पंचायत के नवाडीह गांव से 500 मीटर दूर  15 वर्षीय किशोरी का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया. बता दे की मृतक का नाम काजल सोरेन है. घटना के संबंध में मृतका के पिता रतनलाल सोरेन व चाचा रामेश्वर सोरेन ने संदेह व्यक्त किया है कि अज्ञात अपराधियों ने सबूत मिटाने की नीयत से बेटी का गला दबा कर सामूहिक दुष्कर्म किया और आंशिक रूप से बने सिंचाई कुएं में फेंक दिया. मृतक काजल सोरेन के पिता रतनलाल सोरेन ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी पहले सिमरजोर स्कूल में पढ़ती थी और 9वीं कक्षा थी. बुधवार को ट्यूशन से घर लौटी थी. उसके बाद गाय चराने खेत की ओर गई थी. उसके बाद से ही वह घर नहीं लौटी. दोपहर 12:30 बजे तक राह देखने के बाद सभी लोगों ने खोजबीन शुरु कर दी.

 

 

मशुदगी की सूचना मोहनपुर थाने में दर्ज़ कराई गयी

किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर फोन से मामले की जानकारी सगे-संबंधियों को दी. कोई जानकारी नहीं होने के बावजूद देर शाम उसकी गुमशुदगी की सूचना मोहनपुर थाने में दर्ज़ कराई गयी. वहीं कुछ देर बाद उसी क्रम में गांव के बगल में बने अर्धनिर्मित सिंचाई कुएं में 2 चप्पलें तैरती मिलीं. शक पर दोनों हवाई चप्पल निकाला गया और चप्पल से ही बेटी की पहचान की गयी. इसकी भी जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस रात तकरीबन 8 गांव पहुंची. काफी मशक्कत के बाद सिंचाई कूप से मृतक काजल का शव बाहर निकाला. देर रात हो जाने के कारण शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. गुरुवार सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि उन्हें एक लड़का व एक लड़की थी. गांव की दुश्मनी में दोनों की हत्या हो गई. उन्होंने बताया कि 1 वर्ष पूर्व 15 वर्षीय पुत्र की हत्या दुमका के आदिवासी छात्रावास में अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी. अब 1 वर्ष बाद 15 वर्षीया बेटी की भी हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी है. घटनास्थल पर दहाड़ मारकर रो रहे मृतका के पिता ने कहा कि अब वह निसंतान हो गए हैं. दोनों संतानों को दुश्मन लील गये. मृतक किशोरी के चाचा रामेश्वर सोरेन ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व उनके भतीजे की हत्या दुमका में कर दी गई थी. उसका शोक अब भी था. पिता व परिजन उस शोक से उबर भी नहीं पाये थे कि अब उसकी बेटी की हत्या कर दी गई. उन्होंने मोहनपुर थाना प्रभारी से मामले की जांच-पड़ताल कर अपराधियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.