जमीन विवाद को लेकर देगंगा में बमबाजी

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

देगंगाः जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प के बाद उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में बमबाजी होने का मामला सामने आया है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सोमवार सुबह देगंगा के हादीपुर झिकरा दो नंबर ग्राम पंचायत के दक्षिण अफजानगर क्षेत्र में हुई घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है।

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के दिसंबर धमाका पर पार्थ चटर्जी का बड़ा बयान

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में दोनों समूहों के बीच इलाके में जमीन के एक टुकड़े की खरीद को लेकर झगड़ा हुआ था। दक्षिण अफजानगर गांव में आम के बाग में दोनों पक्षों ने बारी-बारी से दो बम विस्फोट किए।

बम की आवाज से पूरा गांव दहशत में आ गया। सूचना मिलने पर देगंगा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिखरे बमों के नमूने लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Deganga in North 24 Parganas districtHadipur Jhikra two number gram panchayat of Degangaland disputeSouth Afzanagar Villageउत्तर 24 परगना जिले के देगंगाजमीन विवाददक्षिण अफजानगर गांवदेगंगा के हादीपुर झिकरा दो नंबर ग्राम पंचायत