BREAKING : बाबूलाल मरांडी बने झारखंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. इसमें बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. इन राज्यों को नए अध्यक्ष मिले हैं उसमें झारखंड, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं. पंजाब में सुनील जाखड़ तेलंगाना- में जी किशन रेड्डी , आंध्र प्रदेश- में पी पुरंदेश्वरी और वहीं बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बाबूलाल के झारखंड प्रद्श बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं. वहीं बाबूलाल खेमे में भी खुशी की लहर है. बता दे कि ये बदलाव 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए हुई
चूंकि कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी ने बदला है. जो ये संकेत दे रहा है कि बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े बदलाव करने में लगी है.

 

ये भी पढ़ें :  क्रिकेटर रॉबिन मिंज ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की