CBI Arrest In Bribe Case: CBI ने रेलवे के बड़े अधिकारी को किया गिरफ्तार

50 लाख र रुपये की रिश्वत लेने का मामला

नयी दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवई की।

CBI ने रविवार को भारतीय रेलवे के एक अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) और एक शख्स को 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash: पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश, 72 यात्रियों की मौत

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस सिलसिले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। आरोपियों की पहचान रेलवे अधिकारी जितेंद्र पाल सिंह और हरिओम (निजी व्यक्ति) के रूप में हुई है।

पता चला है कि जितेंद्र सिंह 1997 बैच के रेलवे इंजीनियर हैं। वह वर्तमान में एडीआरएम के रूप में गुवाहाटी में तैनात हैं। इस गिरफ्तारी से संबंध में सीबीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को रविवार को दिल्ली से उस समय पकड़ा गया जब वे रिश्वत ले रहे थे।