Brij Bhushan Singh की महारैली हुआ रद्द, बीजेपी आलाकमान ने दिया सख्त निर्देश

यूपी : बीजेपी सांसद और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली रद्द हो गई है। यह रैली अयोध्या के रामकथा पार्क में आयोजित होने वाली थी। इसके लिये बृज भूषण सिंह ने 11 लाख लोगों के इकट्ठा होने का दावा किया था। बताया जा रहा है कि इस रैली को बृजभूषण सिंह ने खुद रद्द किया है। इसकी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर के दी। सूत्रों के अनुसार उन्होंने ऐसा बीजेपी आलाकमान के निर्देश पर किया है। बताया जा रहा है कि पहलवानों के मामले में केंद्रीय नेतृत्व ने बृजभूषण को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी है जिसके मद्देनजर 5 जून को होने वाली रैली उन्होंने रद्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार बृजभूषण सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने का कोर्ट का सम्मान करते हुए इस रैली को रद्द किया है। उनकी रैली 5 जून 2023 को अयोध्या में होने वाली थी। हालांकि प्रशासन की ओर से इसे मंजूर नहीं किया गया था। इसके अलावा उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सभी समुदायों और धर्म के लोगों के एकजुट करने की कोशिश की, इसलिए अब उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ पहलवानों के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे लेकर गंभीर निर्देश दिए हैं जिनका सम्मान करते हुए वह जन चेतना रैली को रद्द कर रहे हैं।

brij bhushan singhWFIWFI president of sexual harassmentwrestler protest