सरकारी स्कूल के कूड़ेदान में मिली जली हुई मतपेटी, विपक्ष आक्रोशित

 

मुर्शिदाबाद : मतदान सात दिन पहले समाप्त हो चुका है। एक हफ्ते बाद मतगणना केंद्र के बाहर मुहर और सीरियल नंबर वाले मतपत्र बरामद किया गया है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे इस घटना से मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज थाने के जयकृष्णपुर एबीएस विद्यापीठ से सटे इलाके में सनसनी फैल गयी। स्कूल के पीछे पाट की जमीन से मतपत्र बरामद किये गये और स्कूल के अंदर कूड़ेदान से कुछ जले हुए मतपत्र भी बरामद किये गये। इस बीच शमशेरगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इमाम शेख, जिला परिषद संख्या 4 के कांग्रेस सदस्य अनारुल हक बिप्लब, जिला परिषद संख्या 6 की पराजित उम्मीदवार आयशा जुलेखा और अन्य नेता बरामदगी की खबर पाकर जयकृष्णपुर एबीएस विद्यापीठ पहुंचे।

बताया जा रहा है कि मतपत्रों की बरामदगी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है और बीडीओ के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की धमकी दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ”मतपत्र बाहर क्यों छोड़ा जाएगा? बीडीओ भी सत्ता पक्ष के लिए काम करते थे। हमने इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।” वहीं एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा, ”हमने शुरू से ही शिकायत की है कि वोट चोरी हो गए। ये इसका सबूत है। हमारे लोग बूथ में थे। हालांकि, हमारा मानना ​​है कि उन चुनाव कर्मियों ने सत्तारूढ़ दल के लिए काम किया है।” इसे लेकर तृणमूल नेतृत्व ने कहा कि शिकायत आने पर प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा।

balot boxpanchayat election