इमरान के बाद बुशरा बीबी को मिली जमानत

पाकिस्तान : पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश भर में तहलका मचा हुआ है। सोमवार को फिर से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ लाहौर हाईकोर्ट में पेश हुए हैं, जहां उनकी पत्नी को हाईकोर्ट ने उन्हें 23 मई तक के लिए प्रोटेक्टिव बेल दिया है। हालांकि इमरान खान की जमानत को लेकर अब तक फैसला नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तानी कमांडर का हुआ कोर्ट मार्शल, कई पुलिस अधिकारी हो सकते हैं गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान रेंजर्स ने 9 मई को इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में एनएबी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को रिहा कर दिया था। उसके अगले ही दिन इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते के लिए इमरान को जमानत दे दी थी।

इसके बाद इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद एनएबी कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई। एनएबी का कहना है कि इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी व अन्य के खिलाफ अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर कथित तौर पर सैकड़ों कनाल जमीन हासिल करने का आरोप है जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में राष्ट्रीय खजाने को भी भारी नुकसान हुआ है।

bushra bibiImran Khanpakistanpm pakistan