ढ़ाई घंटे तक कृषि मंत्री के आवास पर व्यवसायियों ने दिया धरना, आज वार्ता संभव

झारखंड चैम्बर के समर्थन में राजधानी के दुकानदारों का बंदी आज

रांची :  झारखंड फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से विगत 15 फरवरी से कृषि शुल्क विधेयक के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है ।  हड़ताल के तीसरे दिन देर शाम व्यवसायी वर्ग के द्वारा सैकड़ों की संख्या में राजधानी रांची स्थित राज्य के कृषि मंत्री के आवास का घेराव किया गया आवास के बाहर व्यवसाई अपनी मांगों को लेकर काफी देर धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे । इस धरना घेराव के माध्यम से अपनी मांगों के प्रति राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया । वही कार्यक्रम में शामिल व्यवसायियों का कहना है कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती है तब तक हम अपनी मांग को लेकर आंदोलनरत रहेंगे ।

आज हो कती है वार्ता, 2 बजे तक राजधानी की दुकानें रहेगी बंद 

लगभग ढ़ाई घंटे तक कृषि मंत्री के आवास के बाहर व्यावसायी देते रहे, करीब 10 बजे जब मंत्री आवास पहुंचे, तो व्यावसायियों से उनकी बात हुई ।

उसके बाद व्यवसायी अपने-अपने घर लौट गए । जानकारी के मुताबिक आज कृषि मंत्री के साथ वित्त मंत्री रामोश्वर उरावं और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ इस मुद्दे पर वार्ता हो सकती है । संभवत सीएम भी शामिल हो सकते हैं इस वार्ता में झारखंड चैम्बर के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है ।

यह भी पढ़ें —–  कृषि शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ चाईबासा में भी व्यवसायिक हड़ताल शुरू