रांची के बड़ा तालाब में गिरी कार

ड्राइवर ने कहा, अचानक बिगड़ गया संतुलन
रांची : रांची के बड़ा तालाब में अचानक अनियंत्रित होकर कार गिर गयी। कार पर से अचानक नियंत्रण खो गया जिससे कार सीधे तालाब में जा गिरी। कार में एक व्यक्तिस महिला और दो बच्चे सवार थे।

अचानक जब कार तालाब में गयी तो सभी बचने की कोशिश करने लगे। घटनास्थल के पास से तीन युवक गुजर रहे थे तभी इन्होंने देखा कि अगर समय रहते इन्हें नहीं बचाया गया तो बच्चों की जान जा सकती है।

मो मोहसिन, मो अरमान और मो साजिद तालाब में इनकी जान बचाने के लिए कूद गये और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि कार अब भी तालाब में फंसी है। कार का संतुलन कैसे अचानक बिगड़ गया इस संबंध में अबतक पीड़ित परिवार ने कुछ नहीं बताया है।

कार से बाहर आने के बाद भी परिवार सदमे में था उनकी जान बचाने वाले युवकों ने अपनी गाड़ी में परिजनों को घर छोड़ दिया।

तालाब से कार निकालने की कोशिश की जा रही है। कार चला रहे युवक ने बताया कि अचानक गाड़ी पर से उनका नियंत्रण खो गया और गाड़ी सीधे तालाब में आ गिरी। अगर समय रहते यह तीनों युवक कूदकर परिजनों की जान नहीं बचाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

यह भी पढ़ें – रिबिकी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री ने कहा- क्या देश के दूसरे राज्यों में इस तरह की घटना नहीं घटी

#रांची के बड़ा तालाब में गिरी कार