खंभे से टकराकर पलटी कार, 3 घायल

तीनों को खून से लथपथ हालत में बाहर निकाला गया

कोलकाताः राजधानी कोलकाता में तारातला और चिंगरीहाटा के बाद अब पार्क सर्कस इलाके में नशे में धुत होकर वाहन चलाने की वजह से दुर्घटना हुई है।

शनिवार तड़के 3:00 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलट गई। इसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंः UNSC में अमेरिका के प्रस्ताव से भारत ने बनाई दूरी

पुलिस ने बताया कि सुबह के समय तेज आवाज होने की वजह से स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे थे। गाड़ी में फंसे चालक सहित तीनों को खून से लथपथ हालत में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

तीनों की हालत गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना कैसे हुई है।

Car overturned after hitting polenegligence against drivernon bailable sectionspark circus areaTaratala and Chingrihataखंभे से टकराकर पलटी कारगैर जमानती धाराओंचालक के खिलाफ लापरवाहीतारातला और चिंगरीहाटानशे में धुतपार्क सर्कस इलाके