मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का हुआ समापन

कार्यक्रम में उड़ान साखा की महिलाओं का योगदान सराहनीय, जरूरतमंदों का किया गया सफलतापूर्वक ऑपरेशन

बोकारो : बोकारो युवा मारवाड़ी पंचायत समिति की उड़ान साख द्वारा, ज़िले के आर्थिकरूप से कमज़ोर लोगो के लिए मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प का आज समापन हुआ. वही इस दृष्टि दान कार्यक्रम में उड़ान साखा की महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा. साखा की अध्यक्ष मीनू अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य ज्यादा ज्यादा जरूरतमंदों को सहायता पहुँचना है. साथ ही मोतिबिंद ऑपरेशन शिविर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाओं और पुरुषो का सफल ऑपरेशन किया गया. इस शिविर के सफल संचालन में मारवाडी समाज के समाजसेवी गोपाल मुरारका का सराहनीय सहयोग मिला और उन्ही के निर्देशन से इस सेवा में उड़ान साखा को यह सफलता मिली है. इस मोतिबिंद ऑपरेशन शिविर में कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी शिरकत कर उड़ान साखा के सदस्यों की हौसला अफजाई की साथ ही मरीज़ों से मिल उनका हालचाल जाना.

 

ये भी पढ़ें : पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर की बैठक