नीट पेपर लीक मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची हजारीबाग

हजारीबाग : नीट पेपर लीक केस की जांच के लिए CBI की टीम आज हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंची है। बता दें कि इससे पहले मामले की जांच कर रही बिहार EOU की टीम भी इस स्कूल में पहुंच चुकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि तीन इनोवा गाड़ियों में 8 सदस्यीय सीबीआई टीम पहले ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल के घर पहुंची और उसके बाद प्रिंसिपल को साथ लेकर ओएसिस स्कूल सेंटर पहुंची है।

ये भी पढ़ें : केदारनाथ पहुंचे सोनू निगम, दर्शन के बाद याद किया संघर्ष का दौर

बता दें कि इसी स्कूल में 18 नंबर को कमरे में एक बच्ची एग्जाम लिखी था, उसी का बुकलेट नंबर अधजले अवस्था में पटना पुलिस ने एग्जाम से एक दिन पहले बरामद किया था। नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीई को बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाइ ने सीबीआई को जानकारी सौंपी है। इसमें 48 घंटे पहले पेपर लीक होने के सबूत, एक रात पहले छात्रों को पेपर मिलने, जला हुआ पेपर, बैंक, कूरियर कंपनी, परीक्षा सेंटर और उनसे संबंधित बयान दर्ज हैं। सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, सीबीआई पेपर लीक मामले में पैसे के लेन-देन के तरीके, नकदी, सोना या चेक के साथ-साथ बिचौलियों के कमीशन समेत अन्य मामलों की भी जांच करेगी। साथ ही सभी आरोपियों से एक-एक कर पूछताछ भी की जाएगी।