NEET पेपर लीक की जांच करेगी CBI, NTA महानिदेशक को हटाया गया

नई दिल्ली : नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक का मामला पूरे देश में गर्माया हुआ है। शिवसेना (यूबीटी) समेत कई दलों ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस बीच केंद्र सरकार भी पूरी तरह से एक्शन में आ चुकी है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि नीट पेपर लीक की घटना सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है। यही वजह है कि सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इन परीक्षाओं को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) सबसे अधिक सवालों के घेरे में है।

ये भी पढ़ें : दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी रांची में विशेष कार्यक्रम का आयोजन