भव्य की हत्या का आरोपी क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल: ममता

दोनों आरोपियों को कड़ी सजा मिले

कोलकाता, सूत्रकार : सिलीगुड़ी से कोलकाता लौटकर बुधवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मृतक व्यवसायी भव्य लखानी के भवानीपुर में उसके घर गयीं। उनके साथ राज्य के मंत्री अरूप विश्वास और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी थे। भव्य के परिजनों से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। घटना के पीछे आपराधिक दिमाग का हाथ है। पुलिस रिपोर्ट से मुझे जो पता चला, यह हत्या पूर्व-योजनाबद्ध तरीके से किया गया था।

इसके बाद ममता ने कहा कि व्यवसायिक पार्टनर से बकाया रकम मांगने को लेकर विवाद में हत्या कर दी गयी। ऐसे व्यवसायी समाज में क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल हैं। पुलिस मामले की गहरायी से जांच कर रही है। दोनों आरोपियों को कड़ी सजा मिले।

सीएम ने कहा इस मामले की जांच में कोई खामी नहीं होगी। पुलिस हर सख्त कदम उठाएगी। बाद में उन्होंने इस मामले को लाल बाजार को सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने व्यवसायी की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसा आरोपी क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल है।

#Chief Minister Mamata Banerjee#मुख्यमंत्री ममता बनर्जीदोनों आरोपियों को कड़ी सजा मिले