कर्नाटक की जीत का जश्न मनाना कांग्रेस नेता को पड़ा महंगा

दिल्ली : कर्नाटक में मतगणना के बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने लापरवाही से आतिशबाजी करना कांग्रेस नेता के लिये पल भर में भारी पड़ सकता था। गनिमत रही कि कांग्रेस नेता बाल-बाल गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो जाता। यह घटना उस समय घटी जब कांग्रेस नेता जलते पटाखे का एक डिब्बा अपने हाथ में ले लिया। वहीं जलता हुआ पटाखा उनके हाथ से गिर गया। इस दौरान जब नेता जी उसे उठाने के लिये झुके, वैसे ही पटाखे उनके चहरे के सामने ही फट गया। हालांकि किस्मत अच्छी रही कि पटाखा आखों के सामने से ऊपर निकल गया वरना अगर तनीक भी गरदन हिली होती तो पूरा का पूरा चेहरा झुलस जाता।

इसे भी पढ़ें : टोकन हुआ पुराना, QR Code स्कैन कर होगी मेट्रों यात्रा

न्यूज एजेंसी द्वारा साझ की गई 1 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में आप देखेंगे की मात्र कुछ सेकेंड में ही कैसे एक छोटी सी लापरवाही भारी पड़ जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि घटना के बाद एक और कार्यकर्ता आया और उसने भी वहीं गलती दोहराई। एक नेता के बचने के बाद दूसरे नेता ने भी पटाखे के डिब्बे को हाथ में उठाया और आसमान की ओर से उसे छोड़ता नजर आया। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अभी तक के आए रुझाने के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करती हुी नजर आ रही है। वहीं सत्ताधारी पार्टी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर है। हालांकि, दोपहर बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी की राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

 

congresscongress leaderKarnataka ElectionViral videoviral video news