केंद्रीय बल के जवानों पर गोली चलाने का आरोप

बैलेट बॉक्स पर कब्जे को लेकर तृणमूल और बीजेपी में मारपीट

 

कोलकाता: अशांति को रोकने के लिए केंद्रीय बलों के जवानों पर गोली चलाने का आरोप लगा है। यह घटना नदिया के हाथीशाला में शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान दोपहर में घटी। नदिया के हाथीशाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया की शुरुआत से ही गहमागहमी बनी रही। वहां के प्राइमरी स्कूल में वोटिंग चल रही थी। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने बूथ के सामने कई बम फेंके। बम की आवाज से इलाके में दहशत फैल गयी। अधिकांश मतदाता भय के कारण मतदान केंद्र पर नहीं गये।

दूसरी ओर, बूथों पर भी तृणमूल और भाजपा के बीच खींचतान इसी तरह जारी रही। अंत में जवानों ने बूथ पर फायरिंग कर स्थिति को काबू में किया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल, नदिया के हाथीशाला ग्राम पंचायत के वोट से स्थानीय प्राथमिक विद्यालयों में बूथ बनाए गए हैं। सुबह से ही सत्ता पक्ष पर इलाके में आतंकवाद के आरोप लग रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने केंद्रीय बलों पर 20 से अधिक बम फेंके। हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इलाके में अशांति फैला रही है।

central forcepanchayat election