चाईबासा : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पर ACB का छापा

विभाग का ट्रेजर्र कोषाध्यक्ष रोकड़पाल घुस लेते रंगे हाथ पकड़े गए।

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चाईबासा कार्यालय में एसीबी ने छापेमारी की। वही ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चाईबासा के केशियर ट्रेजर्र रोकड़पाल को एसीबी ने घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है की 50 हजार रूपया घुस लेते रोकड़पाल सिंह को पकड़ा गया है और गिरफ्तार कर अपने साथ एसीबी की टीम जमशेदपुर ले घई। मालूम हो कि उक्त विभाग को डीएमएफटी फण्ड से छमता से अधीक योजना दी गई है। साथ ही सीएस के नाम पर कमीशन लिए बगैर फाईल बढ़ती नही है।कई फाईल साहब के पास पड़ी है लेकिन एग्रीमेंट नहीं हो रही है।इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री तथा स्थानिय जिलाधिकारी तक राजनितिक दल,ग्रामीण संवेदक संध आदु के द्वारा सीएस के नाम पर कमीशन लेने कि शिकायत कर चुके है।

 

ये भी पढ़ें :  इस प्यार को क्या नाम दूँ?