चंपई सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने झारखंड के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

रांची : झारखंड में सियासी संकट टल गया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद आज चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. करीब 25 घंटे बाद झारखंड की राजनीति पर सस्पेंस खत्म हो गया है. राज्यपाल ने नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को शपथ लेने का मौका दिया है. वही हम आपको बता दे कि पाकुड़ से विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने झारखंड के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

 

ये भी पढ़ें : चंपई सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

 

चंपई सोरेन को 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करना होगा. इससे पहले झारखंड की राजनीति में बड़ी बेचैनी थी. शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. बुधवार को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन परिवार में आपत्तियों के बीच जेएमएम की बैठक में चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया.चंपई सोरेन और गठबंधन के अन्य नेताओं ने राज्यपाल से बुधवार की रात को मुलाकात की. इसके बाद इन नेताओं ने गुरुवार को भी राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इसके बाद शपथ के लिए आज की तारीख तय की गई. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में मुख्यमंत्री न होने की वजह से भ्रम की स्थिति बन गई थी और इसके कारण राजनीतिक संकट गहरा गया था. चंपई सोरेन को 5 फरवरी को बहुमत साबित करना होगा.