झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण

चाईबासा : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार आज चाईबासा पहुंचे। उन्होंने कई बूथों का निरीक्षण किया और वहां चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित बुनियादी एवं आधारभूत सुविधा संसाधनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाओं को हर बूथों पर उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके बाद समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय सभा कक्ष में विभिन्न को कोषांगो के पदाधिकारियो के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। बता दे की सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है इसको लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर ही आज झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार चाईबासा पहुंचे और उन्होंने कई बूथों का स्वयं निरीक्षण किया। जहां जो कमियां है उसे सुधार लाने का निर्देश दिया। क्रिटिकल बूथों के बारे में उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जो गाइडलाइन और नियम निर्धारित हैं उनका पालन कराया जा रहा है। बैठक में उपयुक्त कुलदीप चौधरी, एसडीओ सदर अनिमेष रंजन, एसडीओ चक्रधरपुर रीना हासदा, डीसीसी संदीप कुमार मीणा सहित विभिन्न कोशांगो के वरीय पदाधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : प्रकृति पर्व सरहुल की तैयारी पूरी, पारंपरिक अनुष्ठान व विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चना