मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर बनी 10 दीदियों को किया सम्मानित

आर्यभट्ट सभागार में झारखंड की दीदियों का स्नातक समारोह

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपनी आजीविका से स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और सक्षम बनी झारखंड की 10 दीदियों को सम्मानित किया।

ये दीदियां 3 साल का कोर्स कर आत्मनिर्भर बन कर अपना जीवन यापन कर रही हैं ।

ट्रेंड होकर खेती के साथ मवेशी व मुर्गी पालन कर अपनी आमदनी दोगुना करने में कामयाब हुई हैं।

मोरहाबादी स्थित रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में एनयूडीजीई इंस्टीट्यूट की ओर आयोजित झारखंड की दीदियों का स्नातक समारोह में सीएम ने कहा कि आपका जो उद्देश्य है, कमोवेश वही सरकार का भी है।  ग्रामीण अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो, इस पर सरकार को विशेष फोकस है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पूरी मिशनरी गांव तक पहुंच रही है । सभी पंचायतों में पदाधिकारी जाकर लोगों को जानकारी दे रहे है।

उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कहा कि खनिज संपदा होते हुए भी यहां के लोग पिछड़े हुए हैं. हमारी सरकार आज ग्रामीणों को पालने के लिए मवेशी देने के साथ उनके रखने की व्यवस्था भी कर रही है । ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, तभी राज्य का विकास संभव है ।

 

#मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर बनी 10 दीदियों को किया सम्मानित