मुख्यमंत्री ने ईडी के पत्र का भेजा जवाब

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भेजे गए पत्र का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब दिया है। सीएमओ का कर्मी गुरुवार को पत्र लेकर ईडी ऑफिस पहुंचा। मौके पर पत्रकारों ने सीएमओ कर्मी से पत्र के बारे में पूछा तो कर्मी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते 22 जनवरी को फिर से पत्र (समन) भेजा था। ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए जगह बताने को कहा था। बीते 20 जनवरी को ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर सात घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारियों ने सीएम आवास में एक अलग कमरे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मामले में पूछताछ की थी। इस दौरान राजधानी सहित दिल्ली आए ईडी के अधिकारी पहुंचे थे।

 

ये भी पढ़ें : लालू यादव ने CBI कोर्ट में जमा किया पासपोर्ट