चिराग पासवान ने अंबेडकर की मूर्ति को छुआ…लोगों ने 51 लीटर दूध से धोया

बिहार : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का हाजीपुर ने अजीब किस्म से विरोध किया गया है. चिराग ने गुरुवार को हाजीपुर से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को छूने पर अब उसे दूध से धोया गया है. यानी हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान छूआछूत के शिकार हो गए. छोटू पासवान ने कहा कि चिराग हमेशा से पासवान दलित विरोधी हैं. इसलिए अब अनवरपुर चौक पर जिस मूर्ति पर चिराग ने माल्यार्पण किया था वह मूर्ति अशुद्ध हो गई. यही कारण है कि 51 किलो दूध से मूर्ति को नहलाया गया है.

ये भी पढ़ें : “डरो मत, भागो मत”, PM मोदी ने एक रैली के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा

चिराग पासवान से जब शुक्रवार को पूछा गया कि हाजीपुर में आपने जिस भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसे वहां के पासवान समाज के लोगों ने दूध से धोया है. चिराग ने कहा कि इसी मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर लड़ते रहे हैं. हमारे पिताजी लड़ते रहे. उन्होंने दावा किया कि निश्चित तौर पर यह मानसिकता राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़े लोगों की होगी. चिराग ने कहा कि ये वही लोग हैं जो लोग बिहार को बर्बाद कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर चिराग ने कहा कि अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल वहां नहीं गए. अब रायबरेली की जनता भी यही देखेगी कि वहां से राहुल चुनाव हारने के बाद वहां की जनता का भी साथ नहीं देंगे. चिराग ने कहा कि यह दिखाता है कि राहुल के नाम को लेकर कांग्रेस पार्टी में ही भारी विरोधाभास है.