CM चंपाई सोरेन ने 2854 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

Ranchi : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने 2,854 युवाओं को न्युक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यकर्म का आयोजन गुरूवार रांची के धुव्रा मैदान में किया गया था. जिसमें सीएम चंपाई सोरेन ने अपने हाथों से राज्य के 1250 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों, 1500 कनीय अभियंता, 34 खान निरीक्षक, 15 पाईपलाइन निरीक्षक,55 स्ट्रीट लाईट निरीक्षक को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान मंच पर श्रम नियोजन मँत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद महुआ माजी आदि मौजूद रहीं.

 

Also Read : नातिन की शादी में डांस करते वक्त घायल हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र

मंच पर युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि आज युवाओं को हम सिर्फ न्युक्ति नहीं दे रहे हैं बल्कि झारखंड के सपनों को उड़ान दे रहे हैं. जिस झारखँड को सोने की चिड़िया के रूप में देखा जाता था. लेकिन कभी भी राज्य का सही से विकास नहीं हो पाया है. हेमंत सेारेन के नेतृत्व में जब सरकार बनी तो, कोरोना आ गया. पिछली सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. ऐसे में हेमंत सरकार ने झारखंउ को बेहतर स्थिति में लाया. इस सरकार को बहुत तरह से अस्थिर करने का प्रयास किया. उन्होंने भी राज्य में राज किया. लेकिन अपने समय में उस सराकर ने कोई काम नहीं किया. और अब इस सरकार पर भष्ट्राचार का आरोप लगा रही है. लेकिन हमने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है.

breaking news of jharkhandCM Jharkhand