मादक पदार्थों पर रोक-थाम के लिए CM चंपाई सोरेन ने किया जागरूकता रथ रवाना

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन परिसर से नशा निवारण के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नशामुक्त राज्य के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज से नशा मुक्ति एवं नशा निवारण के लिए इस जन जागरूकता रथ का शुभारंभ किया जा रहा है. 6 जन जागरूकता रथों में से 4 को राजधानी रांची, जबकि एक-एक रथ को खूंटी और रामगढ़ रवाना किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल खियागेते, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

 

ये भी पढ़ें : बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर ली मां की जान, आरोपी और उसके दोस्त गिरफ्तार!