सीएम हेमंत सोरेन ने एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रांची : झारखंड के विधानसभा परिसर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी प्रचार प्रसार सीएम हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिद्र नाथ महतो, मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफिजुल हसन अंसारी एवं अन्य विधायकगण मौजूद थे. पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य के नौ अंचलों में जल जीवन मिशन के तहत घरेलू जल नल योजना के माध्यम से प्रति व्यक्ति 55 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है, लगभग झारखंड राज्य में 40 प्रतिशत परिवारों को नल जल से शुद्ध जल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.वही 15 अगस्त 2019 में जब जल जीवन मिशन प्रारंभ हुआ है लगभग राज सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत नये परिवारों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया है. झारखंड राज सरकार के द्वारा राज्य के युवाओं को इस योजना से जोड़ते हुए मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन 5000 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है इस वर्ष अंत तक 18 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और स्थानीय स्तर पर रोजगार को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वच्छता विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी प्रचार प्रसार सीएम हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिद्र नाथ महतो, मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफिजुल हसन अंसारी एवं अन्य विधायकगण मौजूद थे.

 

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू का शूटर दिगंबर प्रजापति चढ़ा ATS के हत्थे