आम बजट पर भड़कीं सीएम ममता

 मुझे आधा घंटा दें-मैं बताऊंगी कैसे तैयार होता है गरीबों का बजट

बोलपुरः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में गरीब, अमीर और मध्यमवर्ग को लेकर कई अहम योजनाओं की घोषणा की गई है, लेकिन प्रमुख विपक्षी दलों ने बजट को जनविरोधी और निराशाजनक बताया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को जनविरोधी करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसमें गरीबों का ध्यान नहीं रखा गया है।

बीरभूम जिले के बोलपुर में एक सरकारी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय बजट भविष्यवादी नहीं है और पूरी तरह से अवसरवादी, जनविरोधी तथा गरीब विरोधी है। यह केवल एक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेगा। यह बजट देश की बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में मदद नहीं करेगा। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः विधायक समरी लाल को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

ममता बनर्जी ने बजट की आड़ में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी। इस बजट में आशा की कोई किरण नहीं है– यह एक खराब बजट है। मुझे आधा घंटा दें और मैं आपको दिखाऊंगी कि गरीबों के लिए बजट कैसे तैयार किया जाता है।

गौरतलब है कि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का बजट पेश किया। उन्होंने नई कर व्यवस्था के तहत सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों के लिए कोई कर नहीं देने की घोषणा की, लेकिन पुरानी व्यवस्था में बने रहने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया।

major opposition partiesMamta Banerjee under the guise of budgetUnion Finance Minister Nirmala SitharamanWest Bengal Chief Minister Mamata Banerjeeआम बजट पर भड़कीं सीएम ममताकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीप्रमुख विपक्षी दलममता बनर्जी ने बजट की आड़