घर बैठे आज से वर्चुअल प्रचार करेंगी सीएम ममता

उन्हें फिलहाल बाहर निकलने से मना किया गया है

कोलकाता : पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी अब घर बैठे आज (सोमवार) से वर्चुअल प्रचार करेंगी। वे वीरभूम में एक सभा में भाग लेने वाली थीं, लेकिन कमर और पैर में चोट लगने के कारण नहीं जा पायीं। यहां बता दें कि डॉक्टरों के अनुसार दर्द पहले से कम है लेकिन तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के पैर और पीठ की चोटें अभी भी पूरी तरह से कम नहीं हुई हैं। उन्हें फिलहाल बाहर निकलने से मना किया गया है।

पंचायत चुनाव सामने है। पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता उनके भाषण का इंतजार कर रहे हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि पार्टी नेता के तौर पर उनका एक संदेश समर्थकों का मनोबल सौ गुना बढ़ा सकता है। इसलिए अब तृणमूल सुप्रीमो वर्चुअली चुनाव प्रचार शुरू कर रही हैं। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि अब तक जो जानकारी है उसके मुताबिक ममता वर्चुअल कैंपेन सोमवार से करेंगी। वे बीरभूम के दुबराजपुर में तृणमूल की बैठक को संबोधित करेंगी। इस बैठक में राज्य के मंत्री और तृणमूल नेता फिरहाद हकीम और पार्टी के जिला स्तर के शीर्ष नेता भी शामिल रहेंगे। वहां ममता बनर्जी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वर्चुअली संबोधित करेंगी।

गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी से लौटते वक्त खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी। इस घटना में उनके पैर और कमर में चोट लग गई थी।

panchayat election 2023State CM Mamta BanerjeeWest Bengal Panchayat Election 2023तृणमूल सुप्रीमो और प्रदेश की सीएम ममता बनर्जीपंचायत चुनावपंचायत चुनाव 2023प्रदेश की सीएम ममता बनर्जीबंगाल में पंचायत चुनाव 2023