फरवरी में सीएम ममता का तीन दिवसीय जंगलमहल दौरा

जमशेदपुर से रांची होते हुए हेलीकॉप्टर से पुरुलिया पहुंचेंगी

कोलकाताः राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए अब जिलों का दौरा सीएम ममता बनर्जी शुरु करने वाली हैं। सीएम बीरभूम, मालदह, बर्दवान के बाद अब जंगलमहल के दौरे पर जाने वाली हैं।

वे तीन दिवसीय दौरे पर जा रहीं हैं। इस दौरान उनके कई कार्यक्रम हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15 फरवरी को दोपहर तीन बजे जमशेदपुर से रांची होते हुए हेलीकॉप्टर से पुरुलिया पहुंचेंगी।

इसे भी पढ़ेंः PM Modi In Lok Sabha: राहुल गांधी के भाषण पर पीएम मोदी का तंज

उस दिन उन्हें पुरुलिया सर्किट हाउस में ठहराया जाएगा। अगले दिन यानी 16 फरवरी को 12 बजे पश्चिम मेदिनीपुर कॉलेज मैदान में ममता की प्रशासनिक जनसभा है।

उसके बाद दोपहर 2 बजे पुरुलिया के शिमुलिया बैटरी ग्राउंड में प्रशासनिक जनसभा होगी। सीएम 17 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से पुरुलिया से बांकुड़ा के लिए रवाना हो जाएंगी।

After Burdwan now JangalmahalJamshedpur to Ranchipanchayat electionsShimulia Battery Groundजमशेदपुर से रांचीपंचायत चुनावपुरुलिया के शिमुलिया बैटरी ग्राउंडबर्दवान के बाद अब जंगलमहल