राज्यपाल से मिलीं सीएम

तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ नवान्न के रिश्ते अच्छे नहीं थे

कोलकाता, सूत्रकार : गणतंत्र दिवस के दिन राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद से मिलने के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गयी थीं। अन्य वर्षों की तरह इस बार भी वह परंपरा का पालन करते हुए राजभवन गयीं। इस दौरान राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर ममता बनर्जी का स्वागत किया। इसके पहले उन दोनों की मुलाकात रेड रोड पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हुई थी।

बता दें कि राज्य के तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ नवान्न के रिश्ते अच्छे नहीं थे। अक्सर दोनों पक्षों एक-दूसरे से भिड़ंत होती रहती थी। हालांकि शुरुआत में वर्तमान राज्यपाल सीवी आनंद बोस के साथ राज्य के रिश्ते काफी मधुर थे लेकिन उसके बाद से रिश्ते में खटास आने लगे। हाल ही में विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच कई बार टकराव हुआ है। हालांकि, गणतंत्र दिवस पर परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री राजभवन में गयीं। इससे पहले बुधवार को बर्दवान से लौटते वक्त ममता राजभवन गई थीं। ममता अचानक राजभवन क्यों गईं, इसे लेकर अटकलें तेज हो गयी थीं। हालांकि, 45 मिनट की मुलाकात के बाद राजभवन से निकलकर मुख्यमंत्री ने खुद राज्यपाल से मुलाकात की वजह बताई।

CM met the GovernorGovernor CV Anand at Raj BhavanJagdeep Dhankharतत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंदराज्यपाल से मिलीं सीएम