सीएम ने दिवंगत दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

भाजपा नेता ट्विटर और फेसबुक के सहारे देश राज्य में फैला रहे डर और भ्रम : मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने बड़े भाई और पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी और विधायक सीता सोरेन भी मौजूद रही, मंत्री हफिजूल हसन अंसारी ने भी स्व दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो में शहीदों कि सूची बहुत लंबी है, इसलिए राज्य सरकार शहीदों के सम्मान में एक शहीद स्मारक जल्द बनाएगी. सीएम ने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते कहा कि इनके पास बोलने के लिए कोई विषय नहीं बचा है, इसलिए ट्विटर, फेसबुक और मीडिया के सहारे देश और राज्य में डर  और भय का माहौल बनाते है. इन्हे शांति पसंद नहीं है, मणिपुर और असम इसका उदाहरण है. संथाल में घुसपैठिये का मामला गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार का है.सीएम ने दो हजार के नोटेबंदी पर कहा कि 2016 वाला मामला है, भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार के फैसले पर कोई मेल नहीं है. 2016 के नोटबंदी में दो लाख से अधिक छोटे और मंझोले उद्योग देश छोड़ कर चले गए, जो सबसे अधिक रोजगार देते थे. देश कि जनता सबकुछ देख रही है और समझ रही है.

 

ये भी पढ़ें : आनंद कुमार जेराई के तबादले के बाद कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विदाई दी