450 करोड़ शराब घोटाले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराएं सीएम :  बाबूलाल

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य में 450 करोड़ शराब घोटाला के लिए सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिम्मेवार ठहराया है, उन्होंने कहा कि इस घोटाला के लिए सीएम को दोषी अधिकारियों पर अबिलम्ब कार्रवाई करनी और प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए, यदि सीएम कार्रवाई नहीं करेंगे तो केंद्रीय जाँच एजेंसी जाँच करेगी. भाजपा नेता बाबूलाल ने कहा कि एक साल पहले 18 और 19 अप्रैल 2022 को सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिख इस घोटाले के प्रति आगाह किया था, लेकिन सीएम उनके बातों को गंभीरता नहीं लिया और ना ही कोई जवाब दिया, इसके बावजूद 19 दिसंबर 2022 को तीसरी बार पत्र लिखा. फिर भी सीएम सतर्क नहीं हुए.

 

ये भी पढ़ें : सांसद गीता कोड़ा ने एबीसी छात्रावास का किया निरीक्षण

 

बाबूलाल ने कहा कि उनके पत्र में साफ लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ की शराब कम्पनियों को फायदा दिलाने के लिए  दुबारा निविदा निकाल गयी है, जिन कम्पनियों का जिक्र पत्र में किया गया, उन्हीं कम्पनियों को दुबारा निकाले गए निविदा में काम दिया गया, तब सरकार ने 2300 करोड़ मुनाफे का दावा किया था, अब ज़ब छत्तीसगढ़ में ईडी ने छापा मरा और राज्य के उत्पाद सचिव और आयुक्त को नोटिस भेजा तब मामला सामने आया कि राज्य को 450 करोड़ का नुकसान हो चूका है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम उन्हें विधायक दल का नेता ना मानें, पूर्व सीएम के रूप के रूप में भी ना मानें, झारखंड के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनकी बातों को गंभीरता से लेते तो तो राज्य को 450 करोड़ के नुकसान से बचा सकते थे. लेकिन सीएम सीधे इस घोटाले में संलिप्त है, उनकी हिस्सेदारी और भागीदारी है, इसलिए वे अपने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की. बाबूलाल ने कहा कि सीएम को इन सभी कारनामों कि सजा तो एक दिन भुगतनी पड़ेगी.