Ranchi में ठंड का कहर शुरू, 8 डिग्री तक पहुंचा पारा

रांची : राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में सर्दी सितम ढ़ा रही है. शहर के कांके में ठंड इतनी बढ़ गई है कि सुबह-शाम लोग घरों में ही दुबके रहते हैं. मैक्लुस्कीगंज में तो दिनभर लोगों को ठंड सता रही है। ठंड की वजह से न केवल जनजीवन प्रभावित है बल्कि रोज कमाने-खानेवाले लोग परेशान हैं. अधिक ठंड के कारण पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं. शाम होते ही सड़कें सूनी हो जा रही हैं. ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े व जैकेट आदि की खरीदारी कर रहे हैं। अहले सुबह में कोहरा और धुंध के बाद दोपहर में आसमान जहां साफ हो जाता है. वहीं रात में सर्दी का कहर आमजनों पर टूट रहा है. रांची का तापमान रात्रि पहर 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच रहा है. हालांकि दोपहर में गुलाबी ठंड लोगों को राहत दे रही है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से जारी रिपोर्ट का हवाला दें तो 20 व 21 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.वहीं 22 और 23 दिसंबर को सुबह में कोहरे के बाद दोपहर को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है और मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वानुमान में बताया गया कि बादल छंटते ही एक बार फिर रांची का तापमान नीचे लुढ़केगा.लिहाजा, आगामी चार से पांच दिनों में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में लगातार बदलाव ने ठंड बढ़ा दी है. शाम होते ही मौसम सर्द हो जाता है और देर रात तो तापमान दस डिग्री सेल्सियस के नीचे चला जाता है.

ये भी पढ़ें : झारखण्ड विधानसभा में 8,111 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट हुआ पारित