PM मोदी के 9 साल कार्यकाल पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल

ना हिन्दू खतरे में, ना मुसलमान खतरे में, 2024 में भाजपा की कुर्सी खतरे में : कांग्रेस

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने भाजपा और मोदी सरकार से नौ सवाल भी किए हैं. इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने रांची में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मोदी और अडानी के रिश्ते, भ्रष्टाचार, महंगाई, अर्थव्यवस्था, कृषि और किसान, चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार से 9 सवाल करते हुए जवाब माँगा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी चुपी तोड़ेंगे और कांग्रेस के सभी 9 सवालों का जवाब दे.

 

ये भी पढ़ें :  घड़ा, तसला और ढ़िबरी लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे

 

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं, देश में 52 फीसदी जनसंख्या ओबीसी कि है. इसके बावजूद भाजपा देश में ओबीसी आरक्षण ख़त्म करने के लिए सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने में लगी है. झारखंड में हेमंत सरकार ने ओबीसी का आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ा कर 27 फीसदी करना चाहती है, लेकिन गवर्नर ने मोदी सरकार के इशारे पर फाईल लौटा दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता  कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली  ने इसी गदा चलायी कि भाजपा औधे मुंह के बल गिर गई. बजरंग बली सबकी रक्षा करते हैं, लेकिन बजरंग दल वाले क्या करते हैं, यह सबको पता है. उन्होंने कहा कि देश में ना तो हिन्दू खतरे में है और ना ही मुसलमान खतरे में है, बल्कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की कुर्सी खतरे में है. भाजपा लोकतंत्र की रूह से खिलवाड़ कर रही है, उसके साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है  कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द करने वाले जज का सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन पर रोक लगा दी, जिससे साफ है कि राहुल गाँधी के साथ राजनीतिक षड्यंत्र किया गया. उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उदघाटन समारोह में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया जाना उनका अपमान है, इसलिए विपक्षी सांसदों ने उदघाटन समारोह का बहिष्कार किया है.