कर्नाटक में कांग्रेस हटाने जा रही है हिजाब पर बैन

बीजेपी भड़की

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक बार फिर हिजाम का मामला गरमाया हुआ है। दरअसल, राज्य के जिले मैसुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि सरकार राज्य में हिजाब पर लगे बैन को हटाने जा रही है, इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। इस बयान के बाद बवाल सा मच गया। बीजेपी ने पुरजोर तरीके से इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने सीएम पर धर्म का जहर बोने का आरोप लगाया था।
इसे लेकर कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राज्य के मुख्यमंत्री पर धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस फूट डालो और शासन करो वाली ब्रिटिश सरकार की नीति को आगे बढ़ा रही है। राज्य सरकार को कम से कम बच्चों को अपनी गंदी राजनीति से बचाना चाहिए था।”

उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ कांग्रेस हिजाब पर प्रतिबंध हटाना चाहती है, वहीं दूसरी ओर परीक्षा देने गईं हिंदू महिलाओं को उनके मंगल सूत्र और पैर की अंगूठियों को उतारने के लिए मजबूर किया गया

 


अब मामला गरमाता देख सीएम सिद्धारमैया ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि “किसी ने मुझसे हिजाब पर प्रतिबंध हटाने को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में मैंने उन्हें जवाब दिया कि सरकार इसे रद्द करने पर विचार कर रही है.”

 

bjpcongresshijabkarnataka