कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज आ रहे हैं झारखंड, देवघर में भरेंगे हुंकार

रांची : 25 मई को होने वाले छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है इसके साथ ही राजनीतिक दलों के नेता 7वें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है. बात करें झारखंड की तो चुनावी सीजन में यहां दिग्गज नेता का आने का सिलसिला लगातार जारी है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे हैं वे अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली में हुंकार भरेंगे. उनके आगमन और चुनावी सभा को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देवघर के मोहनपुर में सभा को संबोधित करेंगे. यहां वे गोड्डा संसदीय क्षेत्रीय के पार्टी उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील करेंगे. खड़गे की इस चुनावी सभा में सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे. बता दें, इस सीट पर एनडीए की तरफ से बीजेपी ने मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को फिर से टिकट देकर अपना भरोसा जताया है. माना जा रहा है कि इस सीट से प्रदीप यादव और निशिकांत दुबे के बीच कड़ी टक्कर होगी.

 

ये भी पढ़ें : नक्सली पत्र में केजरीवाल और सोरेन का नाम, संगठन ने सरकार पर लगाया जबरन जेल में डालने का आरोप