अब महात्मा गांधी की प्रेरणा से बनी कांग्रेस पार्टी नहीं रहीः बीजेपी

नई दिल्लीः राहुल गांधी ने जबसे शक्ति पर टिप्पणी की है तबसे बीजेपी उनपर बिफरी हुई नजर आ रही है। खुद पीएम मोदी ने राहुल गांधी की बातों को हाथों- हाथ लिया और सीधा-सीधा चुनावी मुद्दा बना दिया है। इसके बाद से ही लगातार बीजेपी इस मुद्दे उछाल रही है।

आज इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘शक्ति’ टिप्पणी पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने कल हिंदू संस्कृति का अपमान किया। हमें लगा कि उनको अपनी गलती का एहसास होगा। लेकिन एक दिन बाद भी बयान को सुधारने की कोई कोशिश नहीं की गई है। उनके मंडली के प्रवक्ता उनकी टिप्पणी में अर्थ ढूंढ रहे थे और इसे उचित ठहराने का प्रयास कर रहे थे… कांग्रेस पार्टी अब महात्मा गांधी की प्रेरणा से बनी कांग्रेस पार्टी नहीं रही। राहुल गांधी के नेतृत्व में यह विभाजनकारी सोच, माओवादी सोच और हिंदू विरोधी सोच को लेकर चलती है। राहुल गांधी पूरी तरह से इन तत्वों के बहकावे में हैं…राहुल गांधी, ऐसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग आप किसी अन्य आस्था के बारे में कर सकते हैं। आपकी हिम्मत है? क्या आपको करने दिया जाएगा?

bjpcongressrahul gandhiravishankar prasad