कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह को इस तरह रोका, कहा -विरोध में बैठे आधे कोंग्रेसी है

ब्यूरो रांची : राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ऐसी बात की अमित शाह हंस पड़े. बता दे कि दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से पास हो गया है. वोटिंग से पहले बिल पर जोरदार बहस हुई. इस दौरान अमित शाह ने इमरजेंसी के बहाने कांग्रेस पर खूब हमला बोला. वही शाह के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति जताई. इस दौरान खड़गे भड़क गए. उन्होंने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आधे इसमें कांग्रेस के है. बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो गया. अमित शाह जब बिल पर भाषण दे रहे थे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनको टोकने की कोशिश की, जिसपर शाह ने कहा कि अरे सुनिए खरगे जी, पीएम की सदस्यता बचाने के लिए बिल नहीं लाए हैं और कांग्रेस को लोकतंत्र पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. दरअसल, अमित शाह ने कहा कि हम इमरजेंसी लाने के लिए संविधान में बदलाव नहीं कर रहे हैं. इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री की सदस्यता बचाने के लिए हम ये बिल लेकर नहीं आए हैं. इमरजेंसी के दौरान तीन हजार नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और अखबारों को अपना पेज खाली रखना पड़ा था. अमित शाह ने कहा कि ये लोग डेमोक्रेसी की बात कर रहे हैं. कांग्रेस को तो लोकतंत्र पर कुछ भी बोलने का कोई अधिकार नहीं है. अमित शाह के इतना कहने के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीच में ही उन्हें टोकने की भी कोशिश की. जिस पर अमित शाह अमित शाह गुस्सा हो गये.

 

ये भी पढ़ें : राहुल को एक बुजुर्ग ने माथा ठोक दिया आशीर्वाद, चूमा गाल