दूसरे सोमवार और हरियाली अमावस्या पर शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

ब्यूरो रांची : सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर बैधनाथ धाम में रात से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दूसरी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में कांवड़िए बाबा धाम पहुंचे हैं। कांवड़ियों के जत्थों से पूरा इलाका केसरियामय हो चुका है। दूसरी सोमवारी पर हरियाली अमावस्या भी है। पंचांग के अनुसार, इस दिन एक नहीं बल्कि चार अत्यंत शुभ योग का निर्माण होगा और इन शुभ योगों में पूजा-व्रत करने वाले साधक को भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। जानकारी हो कि आज सोमवारी के साथ सोमवती अमावस्या भी है। इसे लेकर सुबह से ही काफी संख्या में भक्त मंदिर के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं। शहर में संपूर्ण मेला क्षेत्र शिवमय हो गया है। दो लाख श्रद्धालु बोल बम, बोल बम का मंत्र जपते हुए जलार्पण करने के लिए तीर्थनगरी पहुंच चुके हैं। वही बता दे कि 19 वर्ष के बाद ऐसा संयोग लगा है कि इस साल सावन 59 दिनों का है। इसलिए देवघर में श्रावणी मेला भी दो महीने तक जारी रहेगा। ज्योतिर्लिंग होने के कारण सावन माह में राज्य ही नहीं देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचते हैं। बाबा मंदिर में कांवरियों की अस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा मंदिर में जलार्पण सुलभ, सुरक्षित और कतारबद्ध तरीके से हो रहा है जलार्पण को लेकर आयुक्त, डीआईजी, डीसी, एसपी सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि 3 लाख के करीब श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण होने की संभावना है।

 

ये भी पढ़ें :  झड़प में SSB जवान की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल