सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

आसनसोल दक्षिण के डामरा बाईपास में हुई घटना

आसनसोल: आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डामरा बाईपास में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी। बालू लदे वाहन के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हुई। मृतक की पहचान गरीबन धारी के रूप में हुई है। वह घुषिक धारी पाड़ा का निवासी था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि गरीबन सुबह साइकिल लेकर जा रहा था। उसी दौरान डाबरा बायपास में बालू लदे भारी वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। वहीं, बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि बालू माफियाओं ने एक और जान ले ली।

काली पहाड़ी और डामरा इलाके में बालू के ओवरलोड को लेकर काफी दिनों से आंदोलन चल रहा है। यहां धड़ल्ले से ओवरलोड बालू ले जाया जा रहा है। जिसके कारण सड़कें खराब हो रही हैं और तो दुर्घटनाएं भी नहीं थम रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बानपुर में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत बालू लदे वाहन के चपेट में आने से हो गई थी। इसे लेकर राजनीतिक विवाद भी हुआ था। इसके बाद बर्नपुर में बालू का कारोबार कुछ दिनों के लिए ठप कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ेः बंगाल : भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, 3 घायल

bengali newsbengali news livelatest west bengal newstet teacher protest in west bengaltoday weather report in west bengalweather report west bengalweather update today west bengalWEST BENGALwest bengal da newswest bengal latest newswest bengal newswest bengal news todaywest bengal scam newswest bengal weather report today