DCW चीफ स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा

दिल्ली में एम्स के गेट नंबर दो के सामने स्वाति मालीवाल को 10 से 15 मीटर तक घसीटा है।

नई दिल्ली।  दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत एक कार चालक ने दिल्ली में एम्स के गेट नंबर दो के सामने स्वाति मालीवाल को 10 से 15 मीटर तक घसीटा है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : भाजपा को 2014 से पूर्व महंगाई लगती थी डायन, अब लगती है भाभी : मुख्यमंत्री

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना तड़के 3.11 बजे की है। एम्स के गेट नंबर दो के सामने कार चालक ने स्वाति मालीवाल से उसकी गाड़ी में बैठने के लिए कहा। मालीवाल जब उसे फटकार लगा रही थीं तभी कार चालक हरिशचंद्र ने गाड़ी का शीशा ऊपर चढ़ा लिया। इससे स्वाति मालीवाल का हाथ गाड़ी में फंस गया,इसके बाद कार चालक ने उन्हें 10 से 14 मीटर तक घसीटा।

पुलिस के मुताबिक 47 वर्षीय हरिशचंद्र नशे की हालत में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी और पीड़िता की मेडिकल जांच कर ली गई है। घटना तब हुई जब स्वाति मालीवाल उसी जगह फुटपाथ पर अपनी टीम के साथ खड़ी थीं।

अब इस मामले पर स्वाति मालीवाल का ट्वीट भी आया है। गुरुवार (19 जनवरी) को दोपहर 2:41 बजे स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ”कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात इंस्पेक्ट कर रही थी। तब एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो उसने अपनी गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने मेरी जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं तो हाल सोच लीजिए”।

बता दें कि स्वाति मालीवाल लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध और महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दों लेकर मुखर रहती हैं। कोई भी मामला सामने आने पर संबंधित विभाग को उनके कार्यालय से बगैर देरी नोटिस भेजा जाता है। हाल ही में क्रिकेटरों की बेटियों को लेकर सोशल मीडिया में आई आपत्तिजनक टिप्णियों का संज्ञान लेते हुए मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था। वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे कुश्ती खिलाड़ियों से भी मालीवाल ने सहानुभूति जताते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब मालीवाल के साथ एम्स के बाहर घटी कथित घटना को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं।

 

dcwdelhi hit and run caseswatimaliwal