अबुआ आवास स्वीकृति में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे डीडीसी

Palamu : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास की स्वीकृति में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जिले के उपविकास आयुक्त रवि आनन्द जांच के लिए बुधवार को जिले के तरहसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे। डीडीसी के साथ नगर आयुक्त जावेद हुसैन भी मौके पर पहुंचे थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण कुमार से पूरी जानकारी ली। साथ ही शिकायत के आलोक में प्रखंड की नौगढ़ पंचायत में लाभुकों की जांच करने एवं रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

 

Also Read : राजद के महासचिव भोला यादव पहुंचे रांची, नेताओं ने किया स्वागत

उल्लेखनीय है कि नौगढ़ पंचायत क्षेत्र से शिकायत की गयी थी कि अबुआ आवास की स्वीकृति में धांधली बरती गयी है। आयोग्य लाभुकों का चयन कर लिया गया है। योग्य को दरकिनार किया गया है। मौके पर डीडीसी ने बताया कि शिकायत के आलोक में नौगढ़ के मुखिया पाइनियर पांडेय एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया था। मुखिया द्वारा अबतक जवाब नहीं दिया गया है। पंचायत सचिव के स्पष्टीकरण पर विचार किया जा रहा है। मुखिया को दूसरी बार स्पष्टीकरण दिया जायेगा। इसके बाद भी जवाब नहीं देने पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी। एक प्रश्न के जवाब में डीडीसी ने बताया कि पूरे जिले में 13080 का लक्ष्य अबुआ आवास को लेकर है। इसके आलोक में दो लाख आवेदन पड़े हैं। दोनों में भारी अंतर हैं। ऐसे में सभी को इस वर्ष अबुआ आवास देना मुश्किल है। शिकायत जो भी आती है, उसकी जांच करायी जाती है। उन्होंने कहा कि द्वितीय स्पष्टीकरण के बाद भी नौगढ़ मुखिया जवाब नहीं देंगे तो उनकी वित्तीय शक्ति जब्त की जायेगी एवं पंचायत सचिव की गलती सामने आने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

abua residencebreaking news of jharkhandDeputy Development Commissioner Ravi Anand