दिल्ली MCD चुनाव : नड्डा ने घर-घर जाकर किया प्रचार

MCD में मतदान 4 दिसंबर को

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख जे पी नड्डा ने दिल्ली के वजीपुर इलाके में नगर निगम (MCD) चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए रविवार को घर-घर जाकर प्रचार किया।

बीजेपी के प्रचार अभियान के तौर पर नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उन्हें पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ (घोषणापत्र) की प्रतियां सौंपीं। उनके साथ बीजेपी के सांसद हर्षवर्धन और पार्टी के अन्य नेता भी थे।
इसे भी पढ़ेः भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना एक बड़ा अवसरः पीएम मोदी

बीजेपी की दिल्ली MCD के 250 वार्डों में मतदाताओं तक पहुंचने की योजना है। इसने कई केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत करीब 100 बड़े चेहरों को इस काम का जिम्मा सौंपा है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी-सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत विभिन्न पार्टी नेता अभियान में शामिल हुए। एमसीडी चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और मतगणना 7 दिसंबर को होगी।

bjp delhibjp mp jagat prakash naddaDelhi MCD electionsjagat prakash naddajagat prakash nadda latest newsjagat prakash nadda new presidentnaddaजे पी नड्डा