युवाओं की मांग, बिरसा की धरती पर मिले शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को सम्मान

रांची : पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा के अपमान को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा 27 अप्रैल यानी गुरूवार को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा को सम्मान देने को लेकर प्रार्थना मार्च निकाला गया. इस दौरान सभी सामाजिक संगठनों के युवाओं इस मार्च में मौजूद नजर आए. बता दें की ये मार्च मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक निकाला जाएगा और मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर तबतक हाथ जोड़कर धरना देते रहेंगे, जबतक मुख्यमंत्री सभी से मिलकर इस विषय पर जल्द समाधान का आश्वासन न दें. मार्च में मौजूद युवाओं का कहना है की भगवान बिरसा मुंडा जैसे महान क्रांतिकारी की मातृभूमि पर अमर बलिदानी भगत सिंह की प्रतिमा के लिए दो गज भूमि का न मिल पाना दुखद है, पर उससे भी ज्यादा शर्मसार करने वाला वह दृश्य था, जब जिला प्रशासन ने प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उस स्थल से हटाया. मामले के बारे में बता दे की पिछले दिनो मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका के पास लगाई गई शहीद भगत सिंह की 18 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा को रविवार देर रात प्रशासन ने जब्त कर लिया. उसके बाद क्रेन से उठाकर वाहन में लोड कर कांके रोड स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया.

 

ये भी पढ़ें : साहिबगंज : खून से लथपथ झाड़ियों में मिली 6 वर्षीय अमृता