जमानत के बाद TMC प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर बोले अभिषेक, लोकतंत्र खतरे में

गुजरात पुलिस ने अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा गिरफ्तार कर लिया है

कोलकाता/गुजरातः तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले (Saket Gokhale) को गुजरात पुलिस ने अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी फिर से उसी मामले में की गई है। दरअसल टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने पीएम मोदी से जुड़ा हुआ कथित तौर पर एक फर्जी ट्वीट किया था।

इसमें कहा गया था कि पीएम नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। बीते 30 अक्टूबर को एक पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ेः 77 साल के हुए बॉलीवुड के शानदार एक्टर शत्रुघन सिन्हा

तृणमूल दल की टीम पहुंची  मोरबी

तृणमूल नेताओं का एक दल मोरबी पहुंच गया है। इस टीम में डॉ. शांतनु सेन, खलीलुर रहमान, असित कुमार, डोला सेन और सुनील कुमार मंडल हैं।

वहीं, दूसरी ओर टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने गोखले की गिरफ्तारी को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि साकेत गोखले को बिना किसी नोटिस या वारंट के गिरफ्तार किया गया है।

threat to democracyTMC leader Derek O'BrienTrinamool Congress National General Secretary Abhishek BanerjeeTrinamool spokesperson Saket Gokhaleटीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायनतृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जीतृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखलेलोकतंत्र पर खतरा