नर्सिंग छात्रा की डेंगू से मौत

पहले दो साल न्यूटाउन हॉस्टल में रही

कोलकाता, सूत्रकार : राज्य में दिसंबर के अंत में भी डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मच्छर जनित बीमारियां अभी भी लोगों की जान ले रही हैं। मालदह की एक नर्सिंग छात्रा की कोलकाता के एक अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई।  फरहाना बेगम कालियाचक के जलालपुर शेरपुर की रहने वाली हैं। फरहाना के पिता एक ‘ग्रामीण’ डॉक्टर हैं। फरहाना आलिया यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की छात्रा थी।

पहले दो साल न्यूटाउन हॉस्टल में रही। इसके बाद आलिया यूनिवर्सिटी के पार्क सर्कस स्थित कैंपस में पढ़ाई करती थीं। वहां हॉस्टल में रहती थी। वह एक सप्ताह से बीमार थी। पिछले दो दिनों में उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ गई। उसे नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का दावा है कि डेंगू के कारण अंगों में विकृति आ जाती है। शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि जुलाई से राज्य में डेंगू का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पूजा के बाद संक्रमण तेजी से फैलने लगा। दिसंबर के अंत में भी डेंगू की रोकथाम नहीं हो पा रही है। सरकारी और निजी अस्पताल अभी भी डेंगू के मरीजों की तलाश में हैं।

dengue outbreakNational Medical College and Hospitalडेंगू का प्रकोपनेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल