भटक गया डीजीपी का हेलीकॉप्टर, पुलिस लाइन में मची अफरातफरी

बोकारो: जिला के जैप 4 ग्राउंड के पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने पहुंचे झारखंड के डीजीपी का हेलीकॉप्टर भटक गया। हेलीकॉप्टर के सही लाइन लेख नहीं मिलने के कारण हेलीकॉप्टर गलत जगह पर लैंड ” कर गया। जिसके बाद पूरे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।

घटना को लेकर तत्काल पूरे मामले पर कार्रवाई की गई और हेलीकॉप्टर को फिर से सही जगह पर लैंड कराया गया। इसमें किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैप 4 के ग्राउंड में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। उससे पहले राज्य के डीजीपी हेलीकॉप्टर से बोकारो पहुंचे। उनको लैंड कराने के लिए पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया था। लेकिन पुलिस लाइन की लैंडिंग प्वाइंट के बजाय हेलीकॉप्टर दूसरी जगह पर उतर गया।

वहीं डीजीपी की अगवानी के लिए बड़ी पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे लेकिन डीजीपी का हेलीकॉप्टर कहीं और उतर गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पूरे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सभी लोग जहां हेलीकॉप्टर लैंड किया था वहां दौड़कर पहुंचे। वहां जाने पर पता चला कि जिस जगह पर डीजीपी का हेलीकॉप्टर लैंड किया है उस जगह पर सीएम के हेलीकॉप्टर को लैंड करना था।

झारखंड पुलिस महानिदेशक के हेलीकॉप्टर की गलत सेटिंग को लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर हेलीकॉप्टर की भी गलत लेडिंग कैसे हुई। हालांकि जिस तरीके से सेटिंग कराई गई, वह निश्चित तौर पर एक बड़ी चूक कही जा रही है हालांकि इस बात की जांच की जा रही है। लेकिन उसके तुरंत बाद डीजीपी के हेलीकॉप्टर को फिर से निर्धारित स्थान पर लैंड कराया गया। इसमें किसी भी तरह की कोई ऐसी घटना दुर्घटना नहीं हुई।

लेकिन यह एक बड़ी चूक कही जा रही है। क्योंकि मुख्यमंत्री के आने समय की जो तैयारी थी और उस समय जो लैंडिंग का इंतजाम किया जाता है। उससे पहले डीजीपी के हेलीकॉप्टर का उतरना और जहां पर उन्हें उतरना था वहां पुलिस पदाधिकारियों का इंतजार करना, कहीं न कहीं कोआर्डिनेशन की बड़ी कमी को बताता है, हालांकि इस बात की जांच भी शुरू हो गई है।

 

यह भी पढ़ें – रांची लाया गया दानिश रिजवान, साले के साथ मिलकर रची थी सुषमा की हत्या की साजिश

#भटक गया डीजीपी का हेलीकॉप्टरपुलिस लाइन में मची अफरातफरी