धनबाद : अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, दो की मौत, 10-12 लोगों के दबने की आशंका

धनबाद : झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से बड़ा हादसा हो गया है। घटना ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग की है, जहां अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दस से बारह लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

बताया जाता है कि हादसा निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग के बंद खदान में हुआ है। यहां पर सोमवार यानी आज अहले सुबह कुछ मजदूर अवैध खनन कर रहे थे। इसी दौरान खदान के पास स्थित गर्म खाद नाम के तालाब का सारा पानी आउटसोर्सिंग में समा गया। जिस कारण यह घटना घटी।

इधर, इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर भाजपा नेता प्रदीप बाउरी, समाजसेवी दारा बाउरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन यहां पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, जिसमें अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है।

 

ये भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक 18 अक्टूबर को