जिला प्रशासन ने लॉन्च किया एप, मतदान केंद्र पर भीड़ की मिलेगी जानकारी

रांची : मतदान के महत्व को ध्यान में रखते हुए, जिला निर्वाचन रांची ने बूथ क्यू स्टेटस रांची (#BQS) एप लॉन्च किया है ताकि अब मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति को घर बैठे ही जान सके. अब एक क्लिक में ही आपको अपने मतदान केंद्र के कतार की जानकारी मिल जाएगी. जैसे की फोटो के साथ बूथ में वर्तमान में मतदाता पंक्ति में लगे मतदाताओं की संख्या की स्थिति और अनुमानित प्रतीक्षा समय. जिला निर्वाचन की यह पहल सुनिश्चित करेगा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें. साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से भी आप अपने बूथ में मतदाता पंक्ति की स्थिति जान सकते हैं. इसके लिए 8007120120 पर #Whatsapp करें “Vote” .

 

ये भी पढ़ें : 6 वकीलों की कमेटी रांची के 648 भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की करेगी जांच